Advertisement
बाप है दारोगा, खुद बना अपराधी
मेदिनीनगर : कुख्यात अपराधी बंधु शुक्ला के नजदीकी नाते रिश्तेदारों की भी मुश्किलें बढ़ सकती है. पलामू पुलिस ने अपराधी बंधु शुक्ला का पारिवारिक पृष्टभूमि की समीक्षा की है. इस दौरान यह पाया गया कि अपराधी बंधु शुक्ला के पिता, चाचा, मामा से लेकर चचेरे भाई तक सरकारी नौकरी में है. बंधु शुक्ला के तीन […]
मेदिनीनगर : कुख्यात अपराधी बंधु शुक्ला के नजदीकी नाते रिश्तेदारों की भी मुश्किलें बढ़ सकती है. पलामू पुलिस ने अपराधी बंधु शुक्ला का पारिवारिक पृष्टभूमि की समीक्षा की है. इस दौरान यह पाया गया कि अपराधी बंधु शुक्ला के पिता, चाचा, मामा से लेकर चचेरे भाई तक सरकारी नौकरी में है. बंधु शुक्ला के तीन मामा है. सभी सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए हैं.
तीनों रांची में रहते हैं. अपराधी बंधु शुक्ला का भी मोबाइल का जो लोकेशन आता है, वह अधिकांश रांची का ही होता है. रांची से लेकर अंबिकापुर तक उसका जो कनेक्शन है, उसकी जांच में पुलिस लग गयी है. नौ मार्च को कुख्यात अपराधी बंधु शुक्ला के गिरोह ने विकास दुबे गिरोह के साथ मिल कर लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के बसौरा गांव में बन रहे इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण स्थल पर जाकर हमला किया था.
इस हमले में अरविंद कल्याण कंस्ट्रक्शन के मुंशी बबलू सिंह घायल हो गया था. उसी दिन शाहपुर में अग्रवाल कंस्ट्रक्शन के कार्यालय पर भी गोली चली थी. इन दोनों घटना के बाद पुलिस ने बंधु शुक्ला के गिरोह पर नकेल कसने के लिए पूरी सक्रियता के साथ लग गयी थी. इसी क्रम में एसपी इंद्रजीत माहथा ने पुलिस को उसकी पारिवारिक पृष्ठभूमि को तैयार करने को कहा था.
पुलिस ने बंधु शुक्ला के जो पारिवारिक पृष्ठ भूमि तैयार की है. उससे जो बात उभरकर सामने आयी है, उसके मुताबिक खुद बंधु शुक्ला के पिता कृष्णानंद शुक्ला सहायक अवर निरीक्षक है. पिछले चार वर्ष से वह नौकरी नहीं कर रहे है. एसपी इंद्रजीत माहथा ने इस गिरोह पर नकेल कसने के लिए पूरी सक्रियता के साथ काम शुरू कर दिया है.
पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में कमेटी बनी है, जिसमें यह कहा गया है कि गिरोह को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों की भी पहचान करें. जमानतदारों की भी पहचान कर उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई हो इसे सुनिश्चित किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement