17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्णय नहीं माना, तो थाने में होगी शिकायत

हैदरनगर : हैदरनगर पूर्वी पंचायत के टोला गंज पर व्यापक पैमाने पर पूर्व से अवैध शराब के फल फूल रहे धंधे को बंद कराने के लिए ग्रामीणों ने कमर कस लिया है. इसे लेकर गुरुवार को ही पुलिस पदाधिकारी व मुखिया सीमा देवी ने ग्रामीणों के साथ बैठक की थी. शुक्रवार को समाजसेवी पन्ना देवी, […]

हैदरनगर : हैदरनगर पूर्वी पंचायत के टोला गंज पर व्यापक पैमाने पर पूर्व से अवैध शराब के फल फूल रहे धंधे को बंद कराने के लिए ग्रामीणों ने कमर कस लिया है. इसे लेकर गुरुवार को ही पुलिस पदाधिकारी व मुखिया सीमा देवी ने ग्रामीणों के साथ बैठक की थी.
शुक्रवार को समाजसेवी पन्ना देवी, बिगन राम, उमेश कुमार, लोहा सिंह, जनेश्वर मेहता, मुकेश कुमार, मुकेश दास, पन्ना देवी, जमीला खातून, देवंती देवी, सरफराज अंसारी, राजेन्द्र तिवारी, अशोक साह सहित अन्य सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुषों ने इस टोले में जागरूकता रैली निकाली. उन्होंने सभी युवा, बुजुर्ग व महिलाओं को शराब सेवन व शराब बनाने व नहीं बेचने का संकल्प दिलाया.
शराब पीने व बेचने पर पकड़े जाने पर समाज के लोग उनका सामाजिक बहिष्कार करेंगे व उन्हें आर्थिक दंड भी ग्रामीण ही देंगे. मुखिया सीमा देवी के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि टोला में शराब बनाते पकड़े जाने पर 5000 व पीने वालों पर 500 रुपया का जुर्माना वसूल किया जायेगा. इसके लिए महिला व पुरुष वर्ग से 13–13 सदस्यीय निगरानी समिति का गठन कर दिया गया है, जिसमें महिला निगरानी समिति से अध्यक्ष अनिता देवी, सचिव पन्ना देवी के अलावा सदस्यों में विंदा देवी, लालती देवी, ज्ञांति देवी, शांति देवी, रीता देवी, सुनीता देवी, रीना देवी, राजमति देवी, प्रभा देवी, शीलवंती देवी, देवंती देवी नाम शामिल है.
वहीं पुरुष निगरानी समिति में अध्यक्ष विजय राम, सचिव सरफराज आलम के अलावा सदस्यों में राजेंद्र तिवारी, राजकुमार राम, अवधेश राम, प्रह्लाद राम, भरथरी कुमार, कृष्णा राम, रिंकू राम, हदिश अंसारी, रामजीत राम, अजय राम, रामदीप राम मनोनीत किये गये हैं. नवगठित समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि निर्णय को नहीं मानने वालों के खिलाफ समिति पुलिस प्रशासन को लिखित आवेदन देकर उनपर नियमसंगत कार्रवाई की मांग करेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel