Advertisement
छात्राओं को दी गयी अलबेंडाजोल की गोली
हरिहरगंज : प्रखंड के कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद व बीपीएम संजय कुमार सिंह ने छात्राओं को अलबेंडाजोल की गोली देकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान विद्यालय के सभी छात्राओं के बीच अलबेंडाजोल गोली का वितरण किया गया. […]
हरिहरगंज : प्रखंड के कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद व बीपीएम संजय कुमार सिंह ने छात्राओं को अलबेंडाजोल की गोली देकर कार्यक्रम की शुरुआत की.
इस दौरान विद्यालय के सभी छात्राओं के बीच अलबेंडाजोल गोली का वितरण किया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद ने कहा कि कृमि नाशक गोली उल्टी, दस्त, निमोनिया, मलेरिया, कुपोषण आदि कई बीमारियों से बचाता है.
उन्होंने कहा कि आगामी 15 फरवरी को फॉलोअप के रूप में मनाया जायेगा. जिसमें हरिहरगंज-पीपरा के सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों,आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को अलबेंडाजोल की गोली दी जायेगी. बीपीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति को कृमि नाशक दवा खाना चाहिए. मौके पर डॉ साजिद, डॉ मुरली मनोहर प्रसाद, शिक्षिका भारती कुमारी, शिक्षक बलराम सिंह, एएनएम जयंती कुमारी, संगीता कुमारी आदि का सक्रिय योगदान रहा. नावा बाजार: पलामू . अंतरराष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर प्रखंड क्षेत्र कंडा प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक हरिद्वार मेहता ने विद्यार्थियों के बीच 405 अलबेंडाजोल की गोली कर वितरण किया. इससे पहले प्रधानाध्यापक हरिद्वार मेहता ने खुद अलबेंडा जोल की एक गोली खाने के बाद सभी विद्यार्थियों के बीच बांटा. मौके पर प्रधानाध्यापक श्री मेहता ने कहा कि बिना हाथ धोये बच्चे खाना खाते हैं तो इससे पेट में कीड़ा हो जाता है
उसी कीड़ा को मारने के लिए सरकार ने दवा दिया है. इस अलबेंडाजोल दवा से पेट साफ कर शरीर के स्वास्थ्य बनाता है . रबदा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में भी अलबेंडाजोल की गोली छात्र-छात्राओं के बीच बांटी गयी. लेस्लीगंज : पलामू : गुरुवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर लेस्लीगंज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं को एलबेंडाजोल की खुराक दी गयी. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एसके रवि व स्कूल स्क्रीनिंग प्रोग्राम के प्रभारी डॉक्टर अरुण महानता ने कृमि दिवस पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि साल में कम से कम बच्चों को एलबेंडाजोल की दो खुराक लेनी चाहिए. प्रत्येक 6 माह पर एक खुराक लेने से बच्चों के पेट में होने वाले कीड़े नहीं होंगे और होने वाले कई बीमारियों से उनका बचाव होगा.
पांकी : पलामू : प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में स्कूली बच्चों के बीच कृमि रोधी दवा दी गयी. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन प्रमुख उर्मिला देवी, बीडीओ लालसूरज, चिकित्सा पदाधिकारी महेन्द्र प्रसाद, पंसस सुनील चौहान, बीपीएम अनुज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वक्ताओं ने कहा कि कृमि बच्चों के लिए घातक है. अभियान चलाकर प्रखंड को कृमि मुक्त बनाना है. प्रखंड के एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि नाशक दवा पिलायी गयी. मौके पर स्कूली बच्चों के अलावे कई शिक्षक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement