14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनेगा केंद्र

मैट्रिक के 59 व इंटर की 21 परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय मेदिनीनगर : रुवार को पलामू उपायुक्त अमीत कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर विचार-विमर्श किया गया. परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्र निर्धारण पर विस्तार से चर्चा हुई. परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त […]

मैट्रिक के 59 व इंटर की 21 परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय
मेदिनीनगर : रुवार को पलामू उपायुक्त अमीत कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर विचार-विमर्श किया गया. परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्र निर्धारण पर विस्तार से चर्चा हुई. परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त संपन्न हो, इसके लिए शिक्षा विभाग को सक्रियता के साथ काम करने को कहा गया.
डीसी श्री कुमार ने परीक्षा केंद्र के निर्धारण के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को कई आवश्यक सुझाव दिया. बैठक में तय किया गया कि वर्ष-2018 की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में सुरक्षा का व्यापक इंतजाम रहेगा. मैट्रिक की परीक्षा के लिए 59 एवं इंटर की परीक्षा के लिए 21 परीक्षा केंद्र बनाने पर सहमति बनी.
बैठक में बताया गया कि मैट्रिक की परीक्षा में इस वर्ष पलामू जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के हाई स्कूलों के 46778 एवं इंटर के 25763 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में बैठने की व्यवस्था पर भी चर्चा की गयी. जिस केंद्र में बेंच डेस्क की कमी है, उसकी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.बैठक में केंद्र निर्धारण से जुड़े बिंदुओं पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिला स्तरीय समिति के पास जो प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, उसमें संशोधन किया गया. डीसी श्री कुमार ने कहा कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए केंद्र का निर्धारण किया जाये.
परीक्षा केंद्र दूर बनाये जाने पर परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रखंड स्तर पर भी परीक्षा केंद्र बनाने की जरूरत है.बैठक में लिये गये निर्णय के मुताबिक मेदिनीनगर में 11, चैनपुर में दो, सतबरवा में तीन, लेस्लीगंज में दो, तरहसी में दो, पांकी में 5, पाटन में 4, पडवा में तीन, विश्रामपुर में चार, हुसैनाबाद में सात, हैदरनगर में तीन, मोहम्मदगंज में एक, छतरपुर में चार, नौडिहा बाजार में दो, पांडू में एक, हरिहरगंज में चार परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. पीपरा प्रखंड में बैंक नहीं होने के कारण फिलहाल इस प्रखंड में परीक्षा केंद्र बनाने पर सहमति नहीं
बन पायी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel