Advertisement
निजी विद्यालयों का प्रतिनिधिमंडल डीइओ से मिला
आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए जैक से निबंधन कराने का आग्रह किया मेदिनीनगर : पलामू जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल कुमार के नेतृत्व में एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी मीना राय से मुलाकात की. एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि जैक द्वारा आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए निबंधन कराने आदेश […]
आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए जैक से निबंधन कराने का आग्रह किया
मेदिनीनगर : पलामू जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल कुमार के नेतृत्व में एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी मीना राय से मुलाकात की. एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि जैक द्वारा आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए निबंधन कराने आदेश दिया गया है. गैर मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का निबंधन कराने को लेकर मुलाकात की गयी. उन्होंने कहा कि फरवरी में आठवीं बोर्ड परीक्षा होना है. सरकार ने सभी विद्यालयों को आठवीं बोर्ड के लिए निबंधन कराने का आदेश दिया है.
विभाग द्वारा गैर मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में आठवीं बोर्ड के लिए अध्ययनरत बच्चों का निबंधन नहीं कराया गया,तो उनका भविष्य खराब हो जायेगा. इसकी जबावदेही विभाग को होगी. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन इस मामले को लेकर पलामू उपायुक्त अमित कुमार से मुलाकात करेंगी. उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों द्वारा बच्चों की सूची तैयार कर विभाग को दिया गया, लेकिन कार्यालय के सहायक द्वारा लेने से इनकार कर दिया. डीएसइ बृजमोहन कुमार से दूरभाष पर बात की गयी. लेकिन डीएसइ ने गैर मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के आठवीं के बच्चों को निबंधन कराने के मामले में टालमटोल कर रहे है.
एसोसिएशन अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि पलामू में कुछ ही विद्यालयों को एक वर्ष के लिए पूर्व डीएसइ द्वारा मान्यता दिया गया है, लेकिन अधिकांश निजी विद्यालयों द्वारा आवेदन किया गया है. लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि रांची डीइओ द्वारा गैर निजी विद्यालयों को आठवीं बोर्ड के लिए निबंधन कराने का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement