11 बजे के बाद अभ्यर्थियों को केंद्र में जाने की इजाजत नहीं दी जायेगी. बिना प्रवेश पत्र के किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी.परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों को मोबाइल, कैलकुलेटर व अन्य सामग्री ले जाना वर्जित है. डीसी ने बताया कि परीक्षा के तुरंत बाद जिला प्रशासन की वेबसाइट पर आंसर सीट जारी कर दिया जायेगा. ओएमआर सीट पर आधारित परीक्षा होगी.
इस पर बॉल पेन से ही मार्क करना है.परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.लिखित परीक्षा 15 अंक का होगा.कुल 50 प्रश्न होंगे. एक प्रश्न का अंक 0.3 होगा. स्थानीयता पर 10 अंक व अनुभव पर 75 अंक तक प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ ली जा रही है. अभ्यर्थियों को किसी के भी बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. वैसे लोग जो अभ्यर्थियों को धोखा देने का प्रयास करेंगे उन्हें चिंहित कर कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि राज्य गठन के बाद पहली बार पलामू चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की नियुक्ति परीक्षा हो रही है. कुल 300 पद चिह्नित किये गये हैं. बाकी विभागों से पद व रोस्टर की जानकारी मांगी गयी है. पैनल तैयार किया जायेगा जिसके आधार पर खाली पड़े पदों पर नियुक्ति की जायेगी. बैठक में डीडीसी सुशांत गौरव,एसडीओ नंदकिशोर गुप्ता,निदेशक हैदर अली आदि मौजूद थे.