मेदिनीनगर: एनएच-98 के अंतर्गत आनेवाले मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग के तहत पड़ने वाले छतरपुर बाजार की सड़क के दिन बहुरेंगे. अभी सड़क पूरी तरह से बदहाल है. सड़क में बड़े गड्ढे हो गये हैं. अनुमंडलीय मुख्यालय के जो चार किलोमीटर की सड़क है, वह बदहाल स्थिति में है. लेकिन अब आने वाले दिनों में इस सड़क की सूरत बदल जायेगी. विभाग ने 17 करोड़ 77 लाख रुपये की लागत से पथ निर्माण कार्य को स्वीकृति दे दी है. इसकी निविदा भी निकल गयी है.
बताया गया कि दो वित्तीय वर्ष में इस सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कर लेना है. वित्त वर्ष 2017-18 में 51 प्रतिशत और वर्ष 2018-19 में 49 प्रतिशत राशि इस पथ के पुर्ननिर्माण पर खर्च होगा. सड़क निर्माण कार्य को स्वीकृति मिले, इसके लिए विधायक सह सत्तारुढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर सक्रियता के साथ लगे थे. शनिवार को डीआरडीए में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि छतरपुर बाजार की सड़क की स्थिति बेहद खराब थी. पानी के जमाव होने के कारण लोगों को परेशानी होती थी.
इसे देखते हुए इस सड़क के सुदृढ़करण के लिए उन्होंने पथ निर्माण विभाग के सचिव व मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर इसके पुर्ननिर्माण के लिए कार्य कराने का आग्रह किया था. जिसके बाद इस पथ निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली है. प्रेस कांफ्रेंस में युवा भाजपा नेता प्रशांत किशोर, लव मेहता, पप्पू सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.