सतबरवा. प्रखंड क्षेत्र के बकोरिया पंचायत के कमारु गांव के सेवानिवृत्ति शिक्षक करमचंद साहू ने बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा व गुरु नानक जयंती के अवसर पर गरीब, असहाय एवं दिव्यागों के बीच 105 कंबल का वितरण किया. मौके पर करमचंद साहू ने कहा कि सनातन धर्म के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा का महत्व सदियों से चला आ रहा है. कई राजा तथा दानवीर कार्तिक पूर्णिमा के दिन गरीब असहायों के बीच अपने समर्थ के अनुसार दान करते रहे हैं. उन्होंने बताया कि बीते कई वर्षों से गरीब ,असहाय और दिव्यांगजनों के बीच कंबल तथा वस्त्र का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, इससे बढ़कर कोई सेवा नहीं हो सकता है. इस दौरान 101 वर्षीय देनी साव तथा बिशुन मिस्त्री को कसियाडीह गांव में अपना जमीन देकर अपने पैसे से सार्वजनिक मंदिर निर्माण कराने के लिए सम्मानित किया गया. इस दौरान सेेवानिवृत्त शिक्षक कन्हाई साहू, मंटू प्रसाद शिक्षक गोविंद प्रसाद राजकुमार प्रसाद, करमचंद साहू हमेशा सामाजिक कार्यों में बड़े चढ़कर हिस्सा लिया करते हैं.हम सब को समाज सेवा जरूर करनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

