25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरटीइ के तहत 11 निजी विद्यालयों में 103 बच्चों का होगा निःशुल्क नामांकन

राइट टू एजुकेशन के तहत पलामू जिले के 11 निजी विद्यालयों में 103 बच्चों का निःशुल्क नामांकन होगा.

मेदिनीनगर. राइट टू एजुकेशन के तहत पलामू जिले के 11 निजी विद्यालयों में 103 बच्चों का निःशुल्क नामांकन होगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सूची जारी कर दी है. जिन विद्यालयों में बच्चों का नामांकन होना है. उसकी सूची भी संबंधित स्कूलों को भेज दी गयी है. जानकारी के अनुसार पलामू जिले में सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त संत मरियम स्कूल, ब्राइटलैंड स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, भुवनेश्वर दुबे इंटरनेशनल मेमोरियल स्कूल, ओरिएंट पब्लिक स्कूल,आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल, रोटरी स्कूल, एलिट पब्लिक स्कूल व विमला पांडेय मेमोरियल स्कूल में बच्चों का नामांकन लिया जायेगा. मालूम हो कि राज्य सरकार ने आदेश दिया था कि प्रतिवर्ष जितने भी निजी स्कूल हैं. उनके यहां जितने नामांकन केजी या नर्सरी कक्षाओं में हुए हैं. उसके आधार पर 25 प्रतिशत बच्चों का निःशुल्क नामांकन लेना है. जिसके लिए शिक्षा विभाग के द्वारा पोर्टल के माध्यम से आवेदन की मांग की गयी थी. जिसमें करीब 262 बच्चों ने ऑनलाइन अप्लाई किया था. जिसमें जिला स्तर पर 241 आवेदक को स्वीकृत किया गया था. जांच के दौरान पाया गया कि कई बच्चे के निर्धारित उम्र से ज्यादा के हैं. कई बच्चों का आय प्रमाण पत्र बच्चों के नाम से बना दिया गया था. जिसके कारण भी उनके आवेदन को रद्द कर दिया गया है. कई आवेदन ऐसे थे, जिसमें निर्धारित सालाना आय 72 हजार से ज्यादा था. उस आवेदन को भी रद्द कर दिया गया है. इस तरह कुल 138 बच्चों के फार्म में त्रुटि रहने के कारण उनके फार्म को रिजेक्ट कर दिया गया. शेष बचे 103 बच्चों को स्कूल अलॉट कर दिया गया है. संबंधित स्कूलों में बच्चे प्रवेश निःशुल्क ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel