श्री वर्मा ने घटना के बारे में उनके पुत्र से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि शिक्षक गोपाल प्रसाद की अचानक तबीयत बिगड जाने के कारण की पत्नी, बेटी व रिश्तेदार साथ लेकर रांची एबुलेंस से रांची जा रहे थे. एनएन मेन रोड में बारिश के कारण पेड़ गिरने के कारण जाम था. इसके कारण लोहरदगा होकर जा रहे थे.
सीठिया के पास कोयल नदी पुल पर अचानक तेज पानी का बहाव होने के कारण शिक्षक गोपाल प्रसाद, पत्नी, बेटी व रिश्तेदार एबुलेंस सहित बह गये. उन्होंने कहा कि इलाके के लिए बड़ी घटना हुई. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन का पूरा परिवार इस दु:ख की घड़ी में साथ है. आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं. मौके पर एसोसिएशन के सचिव अजय श्रीवास्तव, चैनुपर के उमेश कुमार गुप्ता, अजमल उर्फ भुट्टो सहित कई सदस्य मौजूद थे.