Advertisement
309 पारा शिक्षकों का मानदेय बंद
मेदिनीनगर झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने हमीदगंज स्थित सर्व शिक्षा अभियान में पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि पलामू में 40 हजार बच्चों का बैंक खाता व आधार संख्या नहीं बन पाया है. श्री सिन्हा ने बैंक खाता व आधार संख्या का सप्ताहिक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. […]
मेदिनीनगर झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने हमीदगंज स्थित सर्व शिक्षा अभियान में पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि पलामू में 40 हजार बच्चों का बैंक खाता व आधार संख्या नहीं बन पाया है.
श्री सिन्हा ने बैंक खाता व आधार संख्या का सप्ताहिक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि 309 पारा शिक्षकों का सार्टिफिकेट जांच नहीं हो पाया है. इसके बाद भी मानदेय का भुगतान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संबंधित पारा शिक्षकों का सार्टिफिकेट जांच पूरा होने तक मानदेय बंद रहेगा. इस मामले में जांच रिपोर्ट मुख्यालय को देंगे.
संबंधित मामले में जांच पूरा नहीं होती है,तो बीइइओ का वेतन बंद रहेगा. श्री सिन्हा ने कहा कि सभी कस्तूरबा में 25 जुलाई तक सभी बच्चियों की उपस्थिति शत प्रतिशत दर्ज करना है. ऐसा नहीं होने पर संबंधित कस्तूरबा के वार्डेन पर कार्रवाई की जायेगी. जीरो ड्राप आउट 100 पंचायत करने का लक्ष्य है, उसे पूरा करना है.
रात्रि शिक्षा अखड़ा 21 एवं 28 जुलाई का समय तय किया गया है. उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में किताब वितरण का कार्य पूरा नहीं हुआ है, उसे सुनिश्चित करें. मौके पर डीएसइ अरविंद कुमार, एडीपीओ संजय कुमार कापरी, एपीओ चंद्रदीप राम, लेखा पदाधिकारी विवेक कुमार, सहायक अभियंता रघुवंश कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement