Advertisement
दीक्षा बनी महिला कॉलेज की अध्यक्ष
नेहा तिवारी बनी मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज इकाई का पुनर्गठन मेदिनीनगर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज इकाई का पुनर्गठन किया गया. इसे लेकर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन अभाविप के पूर्व नगर अध्यक्ष डॉ केसी झा ने किया. दीक्षा कुमारी को […]
नेहा तिवारी बनी मंत्री
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज इकाई का पुनर्गठन
मेदिनीनगर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज इकाई का पुनर्गठन किया गया. इसे लेकर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन अभाविप के पूर्व नगर अध्यक्ष डॉ केसी झा ने किया. दीक्षा कुमारी को कॉलेज का अध्यक्ष एवं नेहा तिवारी को मंत्री बनाया गया.
पूजा कुमारी, चांदनी कुमारी को उपाध्यक्ष, रूबी गुप्ता, रागिनी कुमारी, नेहा कुमारी, नीलम कुमारी को सह मंत्री, मधु तिवारी को मीडिया प्रभारी, नैंसी पांडेय को मीडिया सह प्रभारी तथा आरती, आफरिन खातून, निकहत परवीन, एकरा फातिमा, नेहा परवीन को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया. कार्यक्रम में डॉ झा ने कहा कि अभाविप ऐसा छात्र संगठन है जिसमें शिक्षक एवं विद्यार्थी मिलकर छात्र व राष्ट्र हित में काम करते हैं.
शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता से अभाविप अपने उद्देश्यों की ओर बढ़ रहा है. अभाविप के जिला संयोजक राजीव रंजन देव पांडेय ने कहा कि छात्र संघ चुनाव के बाद वोट से बदलाव देखने को मिला. छात्र संघ चुनाव में अभाविप को जीत मिली. यह सब तब हुआ जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हित के साथ साथ राष्ट्र हित को ध्यान में रखकर आंदोलन किया था.
इसी आंदोलन के परिणाम स्वरूप छात्र संघ चुनाव में अभाविप को जीत मिली. नगर मंत्री विनित कुमार पांडेय ने कहा कि अभाविप शिक्षा के विकास के साथ साथ समाज की बेहतरी के लिए भी काम करती है. यही वजह है कि अभाविप से युवाओं का लगाव बढ़ा है.
अभाविप की छात्रा प्रमुख पूर्णिमा कुमारी ने कहा कि अभाविप के उद्देश्यों एवं कार्यों से प्रभावित होकर विद्यार्थी उससे जुड़ रहें है. शिक्षा का बेहतर माहौल तैयार करने एवं शिक्षा के विकास के लिए अभाविप सक्रिय होकर काम कर रही है. महिला कॉलेज में जिन छात्राओं को संगठन में जिम्मेवारी मिली है वे पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ छात्र हित में अपने दायित्व का निर्वहन करें. मौके पर स्नेहा कुमारी, शमशेर सिंह, नितिश दुबे आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement