ग्रामीणों ने समाजसेवी डॉ राहुल अग्रवाल को सुनायी समस्या
मेदिनीनगर : समाजसेवी डॉ राहुल अग्रवाल ने डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के भंडरिया प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इस क्रम में डॉ अग्रवाल बिंदा, नगनाहा, जोनीखांड ,पर्रो आदि गांवों के ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से रू-ब-रू हुए. ग्रामीणों ने डॉ अग्रवाल को बताया कि गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. बिंदा पंचायत के पर्रो गांव के लोगों ने डॉ अग्रवाल को वह रिलीफ बांध दिखाया जो चार वर्ष पहले भारी बारिश में टूट गया था.
ग्रामीणों ने बताया कि बांध की मरम्मत कराने के लिए वे लोग जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रशासन के दरवाजे का चक्कर लगा कर थक चुके हैं. डॉ अग्रवाल ने ग्रामीणों की इस पीड़ा को समझा और रिलीफ बांध की मरम्मत का कार्य कराने के लिए राशि उपलब्ध करायी. मौके पर उपप्रमुख के पति सहदेव सिंह, वार्ड सदस्य शंकर सिंह, शिवदास सिंह, जयनाथ सिंह, राजनाथ सिंह, राजमोहन सिंह, राजेश सिंह, रुचि सिंह, जतरु उरांव, सुनील तिर्की, रितेश बाड़ा, सुशील तिवारी,अजीत त्रिपाठी, संतोष प्रजापति आदिशामिल थे.
