11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोपाष्टमी पर गोशाला में गायों की पूजा-अर्चना

गोपाष्टमी के पावन अवसर पर पाकुड़ जिले के सभी प्रखंडों में श्रद्धा व भक्ति के साथ पर्व मनाया गया। शहर के गुरुद्वारा रोड स्थित गोपाल गोशाला में श्रद्धालुओं ने विधिवत गोमाता का पूजन कर प्रसाद अर्पित किया। आयोजन में पारंपरिक वेशभूषा में भगवान श्रीकृष्ण की भी पूजा हुई और सामूहिक आरती का आयोजन किया गया। गोशाला समिति के सचिव दीनानाथ एलानी ने बताया कि गोशाला में सुविधाओं का अभाव है, पकड़ी गई गायों के चारे की व्यवस्था नहीं हो पा रही है, जिससे देखभाल में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने जिला प्रशासन और समाजसेवियों से मदद की अपील की। कार्यक्रम में कई श्रद्धालु मौजूद थे।

प्रतिनिधि, पाकुड़. गोपाष्टमी के पावन अवसर पर गुरुवार को जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों में श्रद्धा और भक्ति के साथ पर्व मनाया गया. शहर के गुरुद्वारा रोड स्थित गोपाल गोशाला में श्रद्धालुओं, गोशाला समिति के प्रबंधक, स्थानीय भक्तों और शहरवासियों ने मिलकर विधिवत गोमाता का पूजन किया. पूजन के उपरांत गोमाता को गुड़, चना और हरी घास का प्रसाद अर्पित किया गया. इसके बाद सामूहिक आरती का आयोजन हुआ. गोपाष्टमी पर्व को लेकर गोशाला परिसर को साफ-सुथरा कर भक्ति भाव से सजाया गया था. श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भगवान श्रीकृष्ण और गोमाता की पूजा-अर्चना की. इस दौरान वातावरण पूरी तरह भक्ति रस में डूबा रहा. गोशाला समिति के सचिव दीनानाथ एलानी ने जानकारी दी कि गोपाल गोशाला में वर्षों से गोपाष्टमी के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. आसपास के क्षेत्रों से लोग श्रद्धा भाव से यहां आते हैं और गोमाता को भोजन कराते हैं. समिति की ओर से भी गायों के भोजन हेतु फल आदि की व्यवस्था की जाती है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में गोशाला में सुविधाओं का अभाव स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है. गोरक्षकों और पुलिस प्रशासन द्वारा पकड़ी गयी गायों को गोशाला में छोड़ दिया जाता है, लेकिन उनके चारे की कोई व्यवस्था नहीं की जाती. इस कारण गायों के रख-रखाव की समुचित व्यवस्था नहीं हो पा रही है. उन्होंने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन और समाजसेवियों से गोशाला के सुधार के लिए आगे आने की अपील की. कार्यक्रम में प्रवीण जैन, निर्मल जैन, रिंकू जैन, सुरेश वाकलीवाल समेत कई श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel