लिट्टीपाड़ा. प्रखंड परिसर में मंगलवार को सखी दीदी सीधा संवाद कार्यक्रम हुआ. शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि विधायक हेमलाल मुर्मू एवं बीडीओ संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. विधायक ने एसएचजी की सखी दीदियों से सीधा संवाद कर उनकी प्रगति एवं चुनौतियों पर चर्चा की. कहा कि यहां की महिलाएं इतनी सशक्त हैं कि वे पत्थर में भी घास उगा सकती हैं. उन्होंने गुतु गलांग कल्याण ट्रस्ट से जुड़ी आदिम जनजाति की महिलाओं की सराहना की, जो डाकिया योजना के अनाज की पैकिंग के लिए पूरे राज्य में बोरे की आपूर्ति करती हैं. उन्होंने इसे गौरव का विषय बताते हुए कहा कि लिट्टीपाड़ा, जो देश के दस सबसे पिछड़े प्रखंडों में शामिल है, अब इस कार्य के माध्यम से अपनी पिछड़ेपन की छवि को सुधार रहा है. कहा कि यहां की महिलाएं जागरूक और मेहनती हैं. जेएसएलपीएस के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार के नये अवसर अपनाने चाहिए. उन्होंने पशुपालन, जैसे गाय, सुअर, मुर्गी पालन, आदि से हर महीने लाखों रुपये कमाने पर जोर दिया. विधायक ने कहा कि क्षेत्र के कई युवा नशे की लत के कारण अपने परिवार को बर्बाद कर रहे हैं. उन्होंने सखी दीदियों से अपील की कि वे अपने परिवार एवं समाज को सही राह पर लाने में भूमिका निभाएं.
महिला समूहों को किया आर्थिक सहयोग
कार्यक्रम के अंत में विधायक ने कई स्वयं सहायता समूहों को करोड़ों रुपये का चेक एवं किट प्रदान कर उन्हें सशक्त किया. उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी महिला को सहायता की जरूरत हो, तो वे सीधे उनसे संपर्क करें, किसी भी दलाल या बिचौलिये के माध्यम से नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है