12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला ने की खाते से 56 हजार रुपये गायब होने की शिकायत

पाकुड़िया. खजूरडंगाल गांव निवासी एक महिला के खाते 56 हजार रुपये गायब हो गये. महिला को करीब एक माह बाद यह जानकारी हुई.

पाकुड़िया. खजूरडंगाल गांव निवासी एक महिला के खाते 56 हजार रुपये गायब हो गये. महिला को करीब एक माह बाद यह जानकारी हुई. जानकारी के अनुसार खजूरडंगाल गांव की पीड़िता अनीता कुमारी का खाता भारतीय स्टेट बैंक, देवीनगर शाखा में है. पीड़िता ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि उनके बैंक खाता संख्या 33149787594 से 14 नवंबर 2025 से 10 दिसंबर 2025 के बीच किसी अज्ञात साइबर अपराधी द्वारा कुल 56,500 रुपये की निकासी कर ली गयी. पीड़िता ने बताया कि जब वह अपने खाते की जानकारी लेने भारतीय स्टेट बैंक, देवीनगर शाखा पहुंची, तब उसे इस अवैध निकासी का पता चला. बैंक द्वारा 12 दिसंबर 2025 को उन्हें खाते का स्टेटमेंट उपलब्ध कराया गया, जिसे उन्होंने अपने आवेदन के साथ संलग्न किया है. अनीता कुमारी ने बताया कि वह अत्यंत निर्धन एवं विधवा महिला है. पीड़िता ने पुलिस से आग्रह किया है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों की पहचान कर उनके खाते से निकाली गयी राशि वापस दिलाने की कार्रवाई की जाय. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel