23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केकेएम कॉलेज में बीएड की मान्यता समाप्त होने पर रोष, विवि प्रबंधन को छात्रों का अल्टीमेटम

केकेएम कॉलेज में बीएड की मान्यता समाप्त होने पर रोष, विवि प्रबंधन को छात्रों का अल्टीमेटम

मान्यता बहाल नहीं होने पर कॉलेज में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की दी चेतावनी नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. जिले के एकमात्र सरकारी बीएड कॉलेज केकेएम बीएड कॉलेज की बीएड मान्यता समाप्त होने के बाद से छात्रों में रोष है. एबीवीपी व आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्रों ने इसका विरोध किया है और प्राचार्य को ज्ञापन सौंप कॉलेज में बीएड की पढ़ाई जारी रखने के लिए आवश्यक पहल करने की मांग की है. अभाविप के जिला संयोजक सुमित पांडेय ने कहा कि यह कॉलेज जिले का एकमात्र सरकारी बीएड कॉलेज है और यहां सीमित संसाधनों के बावजूद गरीब और जनजातीय छात्र पढ़ाई करते हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय प्रशासन को इस दिशा में त्वरित पहल करनी चाहिए, ताकि कॉलेज की मान्यता बहाल हो सके. अमित साहा ने कहा कि पहले से ही पाकुड़ में कॉलेज और शिक्षकों की भारी कमी है. पीजी और मेडिकल जैसी पढ़ाई के लिए कोई व्यवस्था नहीं है और अब बीएड कॉलेज की मान्यता रद्द हो जाना चिंताजनक है. कॉलेज मंत्री दुलाल दास ने विश्वविद्यालय प्रशासन को 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि यदि इस अवधि में कॉलेज की मान्यता बहाल नहीं की गयी तो कॉलेज में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की जाएगी. वहीं आदिवासी कल्याण बालक छात्रावास और बालिका छात्रावास के छात्रों ने भी कॉलेज में बीएड की पढ़ाई जारी रखने और इंटर में नामांकन की प्रक्रिया चालू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने कहा कि अगर इंटर और बीएड की पढ़ाई पर रोक लगती है तो गरीब और अति पिछड़े वर्ग के छात्र शिक्षा से वंचित हो जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

‘Metro In Dino’

आपको ‘Metro In Dino’ फिल्म कैसी लगी ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel