संवाददाता,पटना
लखीसराय के व्यवसायियों को बतायी पर्यटन नीति की खासियत
लखीसराय जिला प्रशासन द्वारा पुरातत्व, कला और विरासत के संरक्षण और संवर्द्धन के उद्देश्य से किया गया आयोजन में पर्यटन विभाग के निदेशक विनय कुमार राय ने पर्यटन नीति 2023 के बारे में जानकारी दी.उन्होंने कहा कि पर्यटन नीति 2023 के तहत आवेदन एसआइपीबी द्वारा ली जाती है.पर्यटन निदेशक ने राज्य में पर्यटन से जुड़े कारोबारियों को इस नीति का लाभ उठाने का आग्रह किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

