हिरणपुर. थाना क्षेत्र के उपरबंधा से पुलिस ने बुधवार अहले सुबह अवैध कोयला लदे तीन बाइकें जब्त की है. थाना प्रभारी रंजन कुमार के निर्देश पर एएसआइ दिलीप मंडल ने यह कार्रवाई की है. वहीं पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल चालक मौके से भाग निकले, जिसके बाद पुलिस ने सभी बाइक जब्त कर थाने ले आयी. इस बाबत थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी हाल में अवैध कोयले की तस्करी नहीं होने दी जायेगी. इसे लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

