पाकुड़. डीसी आवास के समीप स्थित बस स्टैंड में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में पांच दुकानों को निशाना बनाया. हालांकि चोर एक ही दुकान पर हाथ साफ कर पाए. अन्य चार दुकानों के शटर का ताला तोड़ने में सफल रहे. शटर के अंदर भी एक लॉक रहने के कारण चोरी में सफलता नहीं पाई. एक नाश्ता दुकान से चोरों ने गैस की एक बड़ी टंकी व दो हजार रुपये नगद ले उड़े. नाश्ता दुकान मालिक खालिद अंसारी ने बताया कि प्रत्येक दिन बस स्टैंड के समीप ठेला लगाकर नाश्ता का कारोबार करते हैं. दुकान में रखे एक बड़ा सिलिंडर व नकद दो हजार के करीब चोरी कर ली है. वहीं अन्य दुकानदार अशरफ शेख, सोहेल अख्तर, दिल्लू अंसारी, रोहित शेख ने बताया कि एक ही रात में बस स्टैंड के समीप पांच दुकानों को निशाना बनाया गया है. चार दुकानों में चोर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाये. बताया कि पाकुड़-बड़हरवा बस स्टैंड मुख्य मार्ग पर लाइट की कमी है. वहीं आसपास में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं. चोर ऐसी जगह को तलाशते हैं. ऐसे जगह में जिला प्रशासन को सीसीटीवी लगाना चाहिए. वहीं घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि चोरी की घटना पर विराम लगाने को लेकर प्रयास किया जा रहा है. गश्ती को भी तेज किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

