हिरणपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग 333ए निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के सर्वे के खिलाफ मौजा तारापुर संथाली एवं गोविंदपुर के 16 आना रैयतों ने उपायुक्त पाकुड़ से शिकायत की है. दोनों मौजा के 16 आना रैयतों ने हस्ताक्षरित आवेदन में उल्लेख किया है कि एनएच-133ए के भूमि अधिग्रहण के लिए हिरणपुर अंचल क्षेत्र के मौजा तारापुर संथाली संख्या- 43 एवं गोविंदपुर में गलत सर्वे किया गया है. दोनों गांवों के बीचो-बीच पुरानी सड़क पूरब-पश्चिम दिशा में है. लेकिन सर्वेकर्ता की ओर से किसी तरफ 40 फुट चौड़ा जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है, जबकि किसी तरफ जमीन नहीं लिया गया है. संबंधित कर्मचारी की ओर से जो नक्शा दिया गया है वह सरासर गलत है. रैयतों ने इसकी जांच कर पुनः सर्वे कर न्याय की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

