पाकुड़ नगर. विधायक निसात आलम ने मंगलवार को सदर अस्पताल सोनाजोडी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की. डॉक्टरों व मरीजों की समस्याओं से अवगत हुईं. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मनीष सिन्हा ने विधायक को अस्पताल में डॉक्टरों की कमी और चिल्ड्रन वार्ड की न होने की समस्या के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि बच्चों के इलाज के लिए अस्पताल में विशेष वार्ड की आवश्यकता है. साथ ही डॉक्टरों की संख्या भी बढ़ानी होगी. विधायक निसात आलम ने बताया कि सभी वार्डों में साफ-सफाई ठीक थी, लेकिन डॉक्टरों की कमी एक गंभीर समस्या है, जिसे दूर करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है. विधायक ने आश्वासन दिया कि अस्पताल की समस्याओं के समाधान के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे. कहा कि क्षेत्रवासियों को बेहतर जीवनशैली मिले हर संभव प्रयास रहेगा. मौके पर जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रखंड अध्यक्ष मनसारूल हक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है