प्रमुख : रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन
25 Jan, 2026 6:36 pm
विज्ञापन

स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है.
विज्ञापन
गणतंत्र दिवस. लाइट व तिरंगे से पट गया स्टेडियम व समाहरणालय परिसर, उल्लास चरम परफोटो संख्या-17, 18, 19
कैप्शन- लाइटों से सजा समाहरणालय परिसर, तैयार रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम, तिरंगे की खरीदारी करते लोगनगर प्रतिनिधि, पाकुड़
जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. इस अवसर को लेकर प्रशासन और स्थानीय जनता ने विशेष तैयारियां की हैं. जिला समाहरणालय को रंग-बिरंगी लाइटों और झंडों से सजाया गया है, जिससे पूरे परिसर में उत्सव का माहौल है. मुख्य समारोह स्थल रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम को भी भव्य तरीके से सजाया गया है. स्टेडियम के भीतर मंच और आस-पास की जगहों पर तिरंगे झंडों, फूलों और रंगीन रोशनी से समारोह स्थल को विशेष रूप से तैयार किया गया है. स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है. प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि समारोह सुव्यवस्थित और सुरक्षित रूप से संपन्न हो. मुख्य समारोह में श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण और कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव करेंगे.सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में फहरेगा तिरंगा
समारोह में विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों के प्रतिनिधि, स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं, नागरिक और समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा जिले के बाजारों में भी तिरंगे और राष्ट्रीय प्रतीकों की खरीदारी के लिए सजावट की गयी है. दुकानदारों ने हर गली और बाजार में तिरंगे और झंडों की भव्य सजावट कर उत्सव को और आकर्षक बनाया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे शांति और अनुशासन बनाये रखते हुए गणतंत्र दिवस मनायें. समारोह में मार्च पास्ट और विभिन्न विभागों द्वारा झांकी निकाली जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




