महेशपुर. प्रखंड के डांगापाड़ा में सोमवार को झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने विभिन्न मोहल्लों का निरीक्षण किया. पेयजल संकट, जर्जर सड़क, राशन वितरण में अनियमितता और शैक्षिक व्यवस्था की जानकारी ली. झामुमो नेत्री उपासना मरांडी ने आश्वासन दिया कि सभी मुद्दों को संबंधित विभागों के समक्ष रखकर समाधान कराया जायेगा. मौके पर सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम, जिला संगठन सचिव अनारूद्दीन मियां, अभिषेक कुमार सिंह, बाबू शेख, जाकिर शेख, मैमुर शेख, सफिकुल शेख, आरजू शेख आदि झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

