पाकुड़ नगर. जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने पाकुड़ प्रखंड स्थित सीतापहाड़ी, पृथ्वीनगर एवं चेंगाडांगा लैंप्स का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण का उद्देश्य धान अधिप्राप्ति कार्य में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करना था. निरीक्षण के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति की पूरी प्रक्रिया का बारीकी से मूल्यांकन किया. साथ ही अधिप्राप्ति केंद्रों पर उपस्थित किसानों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं मार्गदर्शन की भी समीक्षा की. उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि धान अधिप्राप्ति के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. डीएसओ ने बताया कि सभी अधिप्राप्ति केंद्रों की नियमित निरीक्षण किया जा रहा है. पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने सभी प्रकार के पंजियों का संधारण सुव्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही अधिप्राप्ति केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का एक प्वाइंट जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया, ताकि सीसीटीवी के माध्यम से निरंतर निगरानी रखी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

