हिरणपुर. अज्ञात हाइवा ने गुरुवार की देर रात थाने के सामने स्थित एक मकान की चहारदीवारी में जोरदार धक्का मार दिया, जिससे चहारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गया. गृहस्वामी साधन चंद्र दत्ता ने बताया कि रातभर कोयला लदे हाइवा और खाली हाइवा तेज रफ्तार में गुजरते हैं, जिससे स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है. उन्होंने कहा कि तेज आवाज और कंपन के कारण रात में सोना मुश्किल हो जाता है. इस घटना के बाद गृहस्वामी ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि मामले का संज्ञान लेते हुए खासकर खाली हाइवा के रात्रिकालीन परिचालन पर रोक लगाई जाए, ताकि लोगों की सुरक्षा बनी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

