पाकुड़ नगर. परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान ने मंगलवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बड़ाघघरी पंचायत अंतर्गत धनगरा गांव में संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पौधरोपण, मिश्रित खेती, रख-रखाव, पानी की उपलब्धता व घेराबंदी की समीक्षा की. उन्होंने लाभुकों से योजनाओं की प्रगति, पौधों की वर्तमान स्थिति, सुरक्षा उपाय व खेती में अपनाई जा रही पद्धतियों की जानकारी प्राप्त की. मोतिउर रहमान ने लाभुकों को पौधों की नियमित देखभाल करने और मिश्रित खेती कर अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि योजना का उद्देश्य ग्रामीणों की आय बढ़ाना और हरित आवरण को मजबूत करना है. इसलिए लाभुकों की सक्रिय भागीदारी बेहद जरूरी है. कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी प्लांटेशन स्थलों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

