प्रतिनिधि, हिरणपुर. आपूर्ति कार्यालय में सोमवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार की अध्यक्षता में जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में सितंबर एवं अक्टूबर माह के अंत्योदय एवं ग्रीन कार्ड धारक लाभुकों को मिलने वाले चावल वितरण की प्रगति पर चर्चा की गई. बैठक में एमओ ने स्पष्ट किया कि पिछले तीन महीने का नमक कोटा सभी डीलरों को मिल चुका है. किसी भी स्थिति में अगले सप्ताह के भीतर इसे लाभुकों को उपलब्ध करा दिया जाना चाहिए. साथ ही, धोती-साड़ी का बकाया स्टॉक भी वितरित करने के निर्देश दिए गए. एमओ ने अयोग्य कार्डधारकों की सूची जमा करने को लेकर डीलरों को दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हर डीलर को अपने क्षेत्र में ऐसे लाभुकों की पहचान करनी होगी जो पात्रता की शर्तों के अनुरूप नहीं हैं. इसके लिए प्रति डीलर कम से कम 10 अयोग्य कार्डधारकों की सूची 7 दिन के अंदर प्रखंड कार्यालय में जमा करें. एमओ ने कहा कि अयोग्य लाभुकों के कारण वास्तविक गरीब परिवार वंचित होते हैं. उनके खिलाफ जल्द जांच कर राशन कार्ड रद्द करने से लेकर वसूली तक की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लंबित ई-केवाईसी को भी जल्द पूरा करने का निर्देश डीलरों को दिया. एमओ ने कहा कि वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता आवश्यक है, और इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई गई तो त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

