हिरणपुर. जबरदहा फुटबॉल मैदान में आयोजित जेएमएम चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला मंगलवार को खेला गया. मैच गोपीकांदर और एसटी ब्रदर्स गोड्डा के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में गोड्डा की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए गोपीकांदर की टीम ने 17 ओवर में 09 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए. जवाब में एसटी ब्रदर्स गोड्डा ने 08 ओवर 3 गेंद में ही 4 विकेट खोकर 142 रन बना लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के राकेश ने 71 रन की शानदार पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया. यह मुकाबला 20-20 ओवरों के प्रारूप में खेला गया. टूर्नामेंट में कॉमेंट्री नाजिर अंसारी और बिनोद यादव ने की. अंपायरिक कुन्दन दास और श्यामा दास ने की. क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड, बंगाल और बिहार की कई टीमें में भाग ले रही हैं. कमेटी के अध्यक्ष विकास दास ने बताया कि बुधवार को फरक्का और पाकुड़ के बीच लीग का चौथा मैच खेला जायेगा. टूर्नामेंट को सफल बनाने में कुन्दन दास, जितेन्द्र दास, बिक्की, सोनू, बीरेन्द्र, नाजिर और सज्जाद अंसारी ने सहयोग दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

