16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरमसिया में जलमीनार निर्माण पर कुछ लोगों ने जतायी सहमति : सीओ

बरमसिया मौजा में पहाड़ पर जल जीवन मिशन के तहत जलमीनार निर्माण को लेकर सोमवार को प्रखंड के सभागार में ग्रामीणों की बैठक हुई.

हिरणपुर. बरमसिया मौजा में पहाड़ पर जल जीवन मिशन के तहत जलमीनार निर्माण को लेकर सोमवार को प्रखंड के सभागार में ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने की. इस दौरान बीडीओ दिलीप टुडू, थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता अभिजीत किशोर, कनीय अभियंता अभिषेक कुमार, एलएनटी कंपनी के कंस्ट्रक्शन मैनेजर अभिजीत चक्रवर्ती, पाइप लाइन इंचार्ज प्रियांशु आनंद मुख्य रूप से मौजूद रहे. इस बैठक में बरमसिया, तुरसाडीह, दुलमीडांगा एवं पाडेरकोला गांव के ग्राम प्रधान, पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व 16 आना रैयत शामिल हुए, जहां जलमीनार निर्माण होने पर जलापूर्ति के बारे में जानकारी दी गयी. इसपर बरमसिया गांव के कई लोगों ने बरमसिया मौजा के दाग संख्या 31 स्थित सरकारी जमीन पर आदिवासियों के धार्मिक स्थल होने की बात कही. वहीं अन्य ग्रामीणों ने जलमीनार निर्माण पर सहमति जतायी. इधर, बुधवार को बरमसिया गांव के लोगों के साथ पुनः स्थल जांच कर धार्मिक स्थल से कुछ दूरी पर जलमीनार निर्माण कार्य की बात रखी जायेगी. इसके बाद ही एलएनटी कंपनी की ओर से जलमीनार निर्माण कार्य किया जायेगा. बताते चलें कि जल जीवन योजना के तहत हर-घर, नल-जल योजना के तहत बरमसिया पहाड़ के सरकारी जमीन पर 250 किलोलीटर क्षमता वाले जलमीनार का निर्माण किया जाना है. इससे 12 गांव के ग्रामीणों को पाइप लाइन के माध्यम से जलापूर्ति की जायेगी, जबकि जलमीनार निर्माण को लेकर बरमसिया गांव के कुछ ग्रामीणों ने 13 फरवरी को आपत्ति जतायी थी. इस बाबत सीओ मनोज कुमार ने कहा कि बुधवार को ग्रामीणों के साथ निर्माण कार्य स्थल का जायजा लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel