पाकुड़िया. प्रखंड अंतर्गत मोंगलाबांध शिवालय परिसर में सात दिवसीय मेले का उद्घाटन झामुमो नेत्री पिंकी उपासना मरांडी ने किया. वहीं मंच पर पहुंचीं मुख्य अतिथि पिंकी उपासना मरांडी का मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दीपक साहा एवं संचालक कार्तिक पाल ने बुके देकर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के मेले के आयोजन होने से आपसी भाईचारा बढ़ाता है. भगवान शंकर देवों के देव महादेव हैं, जिन्होंने जगत कल्याण के लिए विषपान किया. भगवान शंकर के श्रद्धा व भक्ति के साथ आराधना करने वाले भक्तों की हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है. कहा कि महाशिवरात्रि का त्योहार पूरे भारतवर्ष समेत विश्व के कई देशों में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है. उन्होंने सभी लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से मेले का आनंद उठाने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है