हिरणपुर. प्रखंड के धोवाडांगा गांव में शिव-पार्वती पूजा कमेटी के तत्वावधान में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित सात दिवसीय विषहरी गान शुक्रवार को संपन्न हुआ. इस मनमोहक कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के टाउनशिप चौक बहादुरपुर (मालदा) के आनंद मंडल टीम की ओर से झांकी की प्रस्तुति दी गयी. बिहुला-लखंदर की कथा नाट्य रंग मंच के जरिए प्रस्तुत दी गयी. इस सात दिवसीय कार्यक्रम का ग्रामीणों ने काफी लुप्त उठाया. मौके पर टिंकू पांडे, दीपक साहा, भूपेन साहा, राजेश साहा, जगदीश पांडेय, महाबीर साहा, प्रदीप साहा, बिमल साहा, निर्मल साहा आदि ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

