महेशपुर. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को बांसलोई नदी के भौरीकोचा मंदिर व बिस्टुपुर-सातबेहड़ा गांव के घाट पर साफा होड़ समुदाय ने स्नान कर पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना में शामिल पुरखा बाबा सुनील हांसदा ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर हम सभी साफा होड़ समुदाय के महिला व पुरुष नदी में स्नान कर शिव, चांद, गंगा, सूर्य, काली, राम आदि की पूजा अर्चना पारंपरिक ढंग से करते हैं. दान देने की हमारी पुरानी परंपरा रही है. कार्तिक पूर्णिमा पर सफाहोड़ भौरीकोचा मंदिर के समीप सैकड़ों की संख्या में अहले सुबह से शाम तक भक्ति में नील रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

