26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइलेरिया की दवा खाने के बाद बच्चों को उल्टी महसूस होने पर नर्स को बनाया बंधक, मारपीट की

लिट्टीपाड़ा में फाइलेरिया की दवा खाने के बाद बच्चे बीमार, बवाल

लिट्टीपाड़ा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झेनागाड़िया का मामला

अस्पताल में भर्ती कराने के बाद बच्चों को भेजा गया घर

सीएस ने बताया कि सभी बच्चे ठीक, बेवजह परिजनों ने किया हंगामा

प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा

लिट्टीपाड़ा प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय झेनागाड़िया के बच्चों को सोमवार को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने से एक दर्जन से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी. बच्चों की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर आक्रोशित अभिभावकों व ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया और स्वास्थ्यकर्मियों को विद्यालय में ही बंधक बनाकर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी चिकित्सक डॉ मुकेश बेसरा मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया. उन्होंने बताया कि फाइलेरिया की दवा खाने से उल्टी जैसा महसूस होता है. इससे घबड़ाना नहीं है. पर ग्रामीण डॉक्टर व नर्स की बात को मानने व सुनने तैयार नहीं हुए. ग्रामीण कहने लगे कि किसके आदेश पर हमारे बच्चों को फाइलेरिया की दवा खिलायी गयी. इस संबंध में नर्स सीलु सलिनी मुर्मू व रिंकू ऋषि हेम्ब्रम ने बताया कि मध्याह्न भोजन के आधे घंटे बाद बच्चों को फाइलेरिया की दवा खिलायी गयी. दवा खिलाने से पहले ग्रामीणों व विद्यालय के शिक्षको को बता चुके थे कि फाइलेरिया की दवा खाने से किसी-किसी बच्चा को हल्का जी मिचलायेगा. इससे घबराना नहीं है. पर झेनागाड़िया की ग्रामीण महिलाओं ने हमारे साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ मारपीट भी की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश बेसरा ने बीडीओ संजय कुमार व थाना प्रभारी अभिषेक कुमार को मामले की जानकारी दी. विद्यालय में पहुंचकर बीडीओ व थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को समझाया. इसके बाद ग्रामीणों ने नर्स सीलू शालिनी मुर्मू, रिंकू ऋषि हेम्ब्रम, एमपीडब्ल्यू चारलेश किस्कू को छोड़ा और लगभग 19 बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया. वहीं अभिभावकों का कहना था कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी गयी थी कि दवा खाने के बाद जी मिचलाता है. इसलिए हमलोग घबरा गये थे.

सिविल सर्जन पहुंचे अस्पताल

जानकारी मिलने के बाद सिविल सर्जन डॉ मंटू टेकरीवाल सीएचसी लिट्टीपाड़ा पहुंचे. उन्होंने बच्चों की स्वास्थ्य जांच की. उन्होंने बताया कि सभी बच्चे ठीक हैं. सबको अस्पताल से घर भेज दिया है. हड़बड़ाहट में ग्रामीण और परिजन आक्रोशित हो गये. नर्स के साथ मारपीट हुई है कि नहीं, इसकी जानकारी ली जा रही है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

ये सभी बच्चे अस्पताल में कराये गये भर्ती

रेशमा खातून, मुस्कुरा खातून, मरजीना खातून, असुर अंसारी, रोहिदा खातून, जमेला खातून, वसीम अंसारी, रोतान अंसारी, आसित अंसारी, हसीबुल अंसारी, असमोहम्मद अंसारी, शशि मुहममद अंसारी, आरमोद अंसारी, नासिरा खातून, मकसूद अंसारी, वसीम अंसारी, समीर अंसारी, अरमान अंसारी, अमन अंसारी, अस्मा बीबी, रहिमन बीबी, कलाम अंसारी आदि. 17 फरवरी फोटो कैप्शन – अस्पताल में जानकारी लेते सीएस डॉ मंटू टेकरीवाल, अस्पताल में मौजूद बच्चें व परिजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें