पाकुड़ नगर. ऋण समाधान योजना के तहत नीलाम-पत्र वाद पर मेगा शिविर डीआरडीए सभागार में लगाया गया. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की. शिविर में बैंक प्रतिनिधियों एवं नीलाम-पत्र वाद के बकायेदारों ने भाग लिया. शिविर में 379 सर्टिफिकेट मामलों का निष्पादन किया गया, जिसमें कुल 1 करोड़ 27 लाख 16 हजार 819 रुपये की वसूली हुई. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शेष लंबित मामलों का भी शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित की जाय. मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उपविकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक आइटीडीए, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला नीलाम-पत्र पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता, पाकुड़ अंचलाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है