लिट्टीपाड़ा थाने में बैंककर्मियों व ज्वेलरी दुकानदारों की हुई बैठक, प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. थाना क्षेत्र के सभी बैंक कर्मियों, सीएसपी संचालकों और ज्वेलरी दुकानदारों के साथ शनिवार को थाना परिसर में बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता पुलिस इंस्पेक्टर बाबूराम भगत ने की. बैठक का उद्देश्य क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना, अपराधों की रोकथाम व पुलिस और व्यापारियों के बीच आपसी समन्वय बढ़ाना रहा. पुलिस इंस्पेक्टर बाबूराम भगत ने बैंक और आभूषण दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त रखने, नकदी लेन-देन के दौरान विशेष सतर्कता बरतने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की. उन्होंने कहा कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही अपराधियों को मौका दे सकता है. पुलिस ने सीएसपी संचालकों को ग्राहकों का सत्यापन सुनिश्चित करने, लेन-देन से संबंधित अभिलेख सुरक्षित रखने और निर्धारित मानकों का पालन करने के निर्देश दिए. वहीं, ज्वेलरी दुकानदारों से दुकानों के बाहर पर्याप्त रोशनी, अलार्म सिस्टम और सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था रखने पर जोर दिया गया. पुलिस ने भरोसा दिलाया कि व्यापारियों और बैंक कर्मियों की सुरक्षा में हरसंभव सहयोग किया जायेगा. बैठक में थाना प्रभारी विवेक कुमार, शाखा प्रबंधक ज्ञानेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि निपेन मंडल, जेएमएम नेता दानिएल किस्कू, रवि वर्मा, सीएसपी संचालक विजय कुमार, अजय कुमार, किशोर कुमार, विष्णु कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

