पाकुड़. हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को गोकुलपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल की ओर से रैली निकाली गयी. इसमें शिक्षक समेत छात्र शामिल हुए. रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग होते हुए गांधी चौक तक गयी. इस दौरान विद्यार्थियों सहित शिक्षकों ने तिरंगा केवल राष्ट्रीय पर्व पर ही नहीं, बल्कि सदा सम्मान पूर्वक फहराने एवं सहेजकर रखने का संकल्प लिया. प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने बताया कि इस अभियान के तहत स्कूल में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. छात्र देश के वीर सैनिकों और पुलिस बलों को पत्र लिखेंगे. ऐसी गतिविधियों से बच्चों में राष्ट्रीयता की भावना मजबूत होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

