हिरणपुर. जैक के इंटर साइंस रिजल्ट में राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय हिरणपुर के छात्र राजकुमार दे को जिला में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं अपने विद्यालय में प्रथम स्थान मिला है. हिरणपुर बाजार के नामोपाड़ा निवासी संजय कुमार दे, माता रुम्पा दे के पुत्र राजकुमार दे ने इंटर साइंस की परीक्षा में 463 अंक हासिल किया है. राजकुमार ने बताया कि आगे की पढ़ाई पूरी कर एसएससी की तैयारी करेंगे. अच्छे अधिकारी बनकर समाज को मुख्य धारा से जोड़ेंगे. कहा कि पढ़ाई के लिए माता-पता एवं शिक्षकों ने हर समय मार्गदर्शन दिये हैं, जिससे सफलता मिली है. बताते चलें कि राजकुमार दे वर्ष 2023 में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान किया था. इसके लिए जिला प्रशासन ने सम्मानित किया था. इनके पिता ने बताया कि राजकुमार बचपन से ही पढ़ाई को लेकर परिश्रम करता था. इनमें जिज्ञासा की काफी इच्छा है. नयी चीजों को हमेशा विस्तार से जानने की कोशिश करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है