हिरणपुर. थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने शुक्रवार को थाना परिसर में सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में थाना क्षेत्र में लंबित मामल, आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, गश्ती व्यवस्था सुदृढ़ करने व शांति-व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की गयी. थाना प्रभारी ने सभी को थाना क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग करने, संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखने व जनता से जुड़ी शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. मौके पर एसआइ गौरी शंकर प्रसाद, एएसआइ किशोर टुडू, हरेराम यादव, मैन्युल अंसारी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

