पाकुड़ नगर. समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. मतदान केंद्रों के युक्तिकरण को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित रहे. उपायुक्त ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1200 से अधिक मतदाता वाले सभी मतदान केंद्रों का युक्तिकरण अनिवार्य है. इस संबंध में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा पूर्व में राजनीतिक दलों को आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध कराई जा चुकी है. आज की बैठक का उद्देश्य इस प्रक्रिया को अंतिम रूप देना था. बैठक में लिट्टीपाड़ा में 07, पाकुड़ में 41 और महेशपुर में 06 नये मतदान केंद्रों के निर्माण पर चर्चा की गयी. वहीं, जर्जर भवनों वाले मतदान केंद्रों व स्थान परिवर्तन के लिए महेशपुर के 07 और पाकुड़ के 14 केंद्रों से संबंधित प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए. उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने बीएलए की सूची शीघ्र उपलब्ध कराएं, ताकि विशेष गहन पुनरीक्षण और निर्वाचन कार्यों में बूथ स्तर पर सहयोग सुनिश्चित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

