हिरणपुर. प्रखंड के सभी विद्यालयों में शुक्रवार को जन्मोत्सव सह तिथि भोजन का आयोजन किया गया. प्राथमिक विद्यालय हाथकाठी हिन्दी में भी कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ. विद्यालय के 10 बच्चों का सामूहिक जन्मोत्सव मनाया गया. बच्चों ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया, वहीं विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें विशेष तिथि भोजन कराया गया. मौके पर उपस्थित शिक्षकों ने बच्चों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में आपसी प्रेम, सहभागिता और विद्यालय के प्रति लगाव बढ़ता है. साथ ही बच्चों को पोषण के महत्व के प्रति भी जागरूक किया जाता है. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक दीपक साहा, सेतु गाइड शिक्षक आरती कुमारी, माता समिति के सदस्य एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

