पाकुड़. हर-घर तिरंगा अभियान से आम लोगों को जोड़ने के लिए डाक विभाग में 25 रुपये में झंडे की बिक्री हो रही है. यह ऑनलाइन पर भी उपलब्ध है. ऑनलाइन खरीदारी के लिए डाक विभाग की ओर से वेबसाइट जारी किया गया है. लोग ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे ही झंडा मंगा सकते हैं. पाकुड़ मुख्य शाखा के डाकपाल अनंत दास ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत पोस्ट ऑफिस में झंडा उपलब्ध है. 25 रुपये में झंडा दिया जा रहा है. यह ऑनलाइन भी उपलब्ध है. किसी भी ऑर्डर पर डिलीवरी चार्ज नहीं है. बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभर में घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर लोगों में देशभक्ति की भावनाओं को बढ़ावा देना है. यह डाकघर के काउंटर से बेचे जा रहे हैं. स्थानीय डाकघरों से तिरंगे झंडे को ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

