प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. बरहेट थाना क्षेत्र के कदमा प्राइवेट स्कूल से एक बच्चा के भागने का मामला सामने आया है. बच्चा भागकर लिट्टीपाड़ा पहुँच गया है. बच्चा लिट्टीपाड़ा स्टेडियम में बैठा हुआ था. समाजसेवी गणेश साहा, स्टेफन हाँसदा, शहंशाह मुर्मू, रामजी मरांडी की नजर उस बच्चे पर पड़ी. बच्चा से जब नाम पता पूछा गया तो वह बता नहीं पाया. इसके बाद उसे थाने ले जाया गया और बच्चे को पुलिस को सौंंप दिया गया. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बच्चे के प्रति तत्परता दिखाते हुए बच्चे के बारे में जानकारी जुटायी. पता चला कि बच्चे का नाम लेगु पहाड़िया है. पिता दुबे पहाड़िया है. वह सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के कठालडीह गाँव का रहने वाला है. तब जाकर सभी थाने में फोटो के साथ जानकारी दी. जानकारी मिलते ही परिजन लिट्टीपाड़ा थाना पहुंचे जिसे थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने परिजनों को सौंप दिया और बच्चे का ख्याल रखने की सलाह दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है