महेशपुर. पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए शहरग्राम गांव के तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में राजेन साहा, विशाल साहा और मथुरा साहा शामिल है. थाना प्रभारी विकर्ण कुमार ने जानकारी दी कि थाना कांड संख्या 75/24 के तहत तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज था. वे कई महीनों से फरार चल रहे थे. पुलिस ने बुधवार अहले सुबह छापेमारी कर आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया. इसके बाद उनकी स्वास्थ्य जांच करा कर उन्हें मंडल कारा पाकुड़ भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है