हिरणपुर. कालाजर उन्मूलन को लेकर सोमवार को प्रखंड के सभागार में ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ टुडू दिलीप ने की. इस दौरान सीओ मनोज कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह, एसआइ अनिल कुमार सिंह मौजूद रहे. बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि कालाजार वाहक बालू मक्खी को खत्म करने तथा कालाजार के प्रसार को कम करने के लिए दवाई स्प्रे (आइआरएस) किया जाना है. यह छिड़काव घर के अंदर दीवारों पर छह फीट की ऊंचाई तक किया जाता है. कालाजार कीटनाशक का छिड़काव 18 मार्च से 21 अप्रैल तक कराया जायेगा. इसके लिए प्रखंड के कुल 29 गांवों को चिह्नित किया गया है. इसमें नारायणडीह, बस्ताडीह, जगतपुर, तेलोपाड़ा, गम्हरिया, डांगापाड़ा, बिंदाडीह, देवापाड़ा, गोपालपुर, पोखरिया, दलाईपहाड़ आदि गांव शामिल हैं. मौके पर बीपीआरओ जेम्स मुर्मू, जेएसएलपीएस प्रखंड समन्वयक, पीएचइडी प्रखंड समन्वयक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है