संवाददाता, पाकुड़. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेषनाथ सिंह की अध्यक्षता में रविवार को न्यायालय कर्मियों के लिए एक दिवसीय ईसीटी 9-2025 प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केस इन्फॉर्मेशन सिस्टम (सीआईएस) और अन्य संबंधित विषयों पर मास्टर ट्रेनर अर्पणा कुजूर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तथा मास्टर ट्रेनर नगमा प्रवीण ने व्यक्तिगत रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया. प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को न्यायालय, डेटा प्रबंधन, ई-कोर्ट की पहल, तथा ऑनलाइन केस हियरिंग से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी दी गई. श्री सिंह ने बताया कि इस प्रकार की ट्रेनिंग समय-समय पर न्यायालय के कर्मियों और अधिवक्ताओं को प्रदान की जाती है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि न्यायालय की प्रक्रिया को सुचारू और प्रभावी बनाने के लिए यह प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है, जिससे कि पुराने वादों का त्वरित निष्पादन संभव हो सके. साथ ही, उन्होंने स्वास्थ्य के प्रति भी ध्यान देने की महत्वपूर्णता पर जोर दिया. मौके पर मुख्य रूप से अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी एवं फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट जज इंचार्ज विशाल कुमार दास उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

