21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकड़ के लोगों को जल्द मिलेगा शहरी जलापूर्ति योजना लाभ

पाकुड़. समाहरणालय में शनिवार को मासिक पत्रकार वार्ता आयोजित की गयी.

प्रेस कांन्फ्रेंस. डीसी ने जिले की गतिविधियों को दी जानकारी, कहा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 31930 प्राप्त हुए आवेदन, 16827 का हुआ निष्पादन प्रतिनिधि, पाकुड़. समाहरणालय में शनिवार को मासिक पत्रकार वार्ता आयोजित की गयी. इस दौरान डीसी मनीष कुमार, एसडीओ साइमन मरांडी, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन मौजूद थे. डीसी ने बताया कि 21 से 28 नवंबर तक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिले में यह कार्यक्रम सार्थक साबित हुआ है. जिलेभर में 149 कैंप लगाये गये, जिनमें विभिन्न योजनाओं से संबंधित 31930 आवेदन प्राप्त हुए. वहीं, 16827 आवेदनों का निष्पादन किया गया. कुछ आवेदन किसी कारणवश रिजेक्ट कर दिए गए हैं. वहीं 13232 आवेदन पेंडिंग है, जिसका जल्द ही निराकरण कर दिया जायेगा. बताया कि जिले में विकास कार्य को गति देने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है. नगर परिषद चुनाव एक बड़ी चुनौती है. नगर परिषद चुनाव को लेकर बहुत जल्द कोषांग का गठन किया जायेगा. वर्तमान में बालू की की समस्या हो रही है. बालू की समस्या का जल्द ही निदान कर लिया जायेगा. बताया कि अबुआ आवास निर्माण में राज्य में प्रथम स्थान पर जिला रहा. वित्तीय वर्ष 2024-25 में 5000 से अधिक आवास बनाया गया है. वही जन वितरण प्रणाली की ओर से नया राशन कार्ड का भी काम जिले भर में चल रहा है. शहरी जलापूर्ति योजना का कार्य अंतिम चरण में है. लोगों को जल्द ही इसका लाभ मिलने लगेगा. जलापूर्ति योजना के अलावा जिले भर में सभी चापाकल दुरुस्त करने को लेकर कमेटी बनाई जा रही है. स्वास्थ्य सुविधा को और भी बेहतर बनाने के लिए अस्पताल को सक्रिय रखने के लिए निर्देश दिया गया है. किसी भी परिस्थिति में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाए. जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसपी निधि द्विवेदी के नेतृत्व में मनचलों पर कार्रवाई तेज कर दी गयी है. पुलिस पदाधिकारी को रात्रि में पेट्रोलिंग अभियान तेज करने का निर्देश दिया गया है. 15 दिसंबर से धान की अधिप्राप्ति होगी. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अपने नजदीकी लैंप्स में ही धन को बेचें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel