15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेल विकास की मांग को लेकर रैक लोडिंग कार्य बंद, रेलवे को पहले दिन लाखों रुपये का नुकसान

Pakur News: पाकुड़ के पत्थर व्यवसायियों ने शुक्रवार को पाकुड़ और तिलभिट्टा रेलवे रैक प्वाइंट पर रैक लोडिंग काम पूरी तरह बंद कर दिया. लोगों ने विकास के लिए कुछ बड़ी रेलगाड़ियों के यहां ठहराव की मांग की.

सानू दत्ता
Pakur News: पाकुड़ व तिलभिट्टा रेलवे रैक प्वाइंट पर शुक्रवार को रेल विकास की मांग को लेकर पत्थर व्यवसायियों ने रैक लोडिंग का कार्य पूरी तरह बंद कर दिया. यह आंदोलन झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा के आह्वान पर किया गया. आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. रैक लोडिंग बंद होने से शुक्रवार को ही पाकुड़ रेलवे को करीब 80 लाख रुपये के राजस्व के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. बताया गया कि यहां प्रतिदिन औसतन करीब 6 से 10 रैक लोड होते हैं, जिससे रेलवे को भारी राजस्व प्राप्त होता है. वहीं आंदोलन के चलते 35 इंडेंट (रैक मांग) को वापस ले लिया गया है.

5 जनवरी को JMM नेता पंकज मिश्रा ने लोडिंग बंद करने को कहा

5 जनवरी को साहिबगंज में झामुमो नेता पंकज मिश्रा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें रेलवे रैक प्वाइंट से पत्थर ढुलाई करने वाले पाकुड़ और साहिबगंज के सभी पत्थर व्यवसायी शामिल हुए थे. बैठक में रेलवे पर आरोप लगाया गया कि भारी राजस्व देने के बावजूद पाकुड़ और साहिबगंज को रेल विकास के मामले में लगातार उपेक्षित रखा जा रहा है. व्यवसायियों ने पाकुड़ के लिए पटना और दिल्ली की सीधी ट्रेनें शुरू करने, शताब्दी एक्सप्रेस, वंदे भारत सहित प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग उठाई है. loading halted due to demands for railway development railways suffer losses of millions of rupees

रेलवे को भाड़े में पहले दिन भारी नुकसान

पत्थर एसोसिएशन का कहना है कि मांगे पूरी नहीं होने तक रैक लोडिंग कार्य बंद रहेगा. यदि रेलवे प्रशासन ने शीघ्र पहल नहीं की, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. पाकुड़ पत्थर एसोसिएशन से मिली जानकारी के अनुसार संगठन ने रेलवे में विकास की मांग को लेकर रैक लोडिंग कार्य बंद करने का निर्णय लिया है. शुक्रवार को पहले दिन रैक लोडिंग कार्य पूरी तरह बंद रहा. वहीं आगे भी रैक लोडिंग कार्य फिलहाल बंद रहेगा. संगठन के अगले निर्णय के बाद ही रैक लोडिंग पर विचार किया जाएगा.

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को चार रैक लोड किया जाना था, इंडेंट वापस होने के कारण एक भी रैक लोड नहीं हो पाया. जिससे रेलवे को भाड़े का नुकसान उठाना पड़ा है.

ये भी पढ़ें…

धनबाद में शराब पार्टी के बाद ठांय ठांय चली गोलियां, पूर्व कांग्रेस नेता हत्याकांड के गवाह ने दंपति पर की फायरिंग

Dhanbad News : बेटा-बेटी और प्रेमी ने मिलकर की रेलकर्मी बीरबल रजक की हत्या

Seraikela Kharsawan News : 30 हजार श्रद्धालुओं ने पहाड़ी पर चढ़कर माथा टेका

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel