21 पंचायतों व दो शहरी वार्डों में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शिविर नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत जिले की 21 पंचायतों और शहर के दो वार्डों में शिविर आयोजित किए गए. इन शिविरों ने ग्रामीणों को एक ही स्थान पर कई सेवाओं की सुविधा उपलब्ध कराई, जहां विभिन्न विभागों द्वारा आवेदन प्राप्त किए गए और कई सेवाओं का तत्काल निपटारा भी किया गया. सदर प्रखंड के चांदपुर, चांचकी, गंधाईपुर, पृथ्वीनगर, जयकिष्टोपुर और रहसपुर, हिरणपुर प्रखंड के केंदुआ और मंझलाडीह, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सोनाधनी, बड़ाघघरी और जोरडीहा, अमड़ापाड़ा प्रखंड के आलूबेड़ा और सिंगारसी, महेशपुर प्रखंड के बलियाडंगाल, छक्कूधारा, पथरिया, चंडालमारा और देवीनगर, वहीं पाकुड़िया प्रखंड के बीचपहाड़ी, गणपुरा और खक्सा में शिविर आयोजित किए गए. इसके अलावा शहर के वार्ड नंबर 11 और 12 में भी शिविर लगाकर आवेदन प्राप्त किए गए. इस क्रम में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने सदर प्रखंड के रहसपुर पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया. उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉल, सेवा वितरण व्यवस्था, प्राप्त आवेदनों की संख्या और लाभुकों की समस्याओं का विस्तृत जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आवेदनों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित किया जाए ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके. शिविरों में लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र और प्रमाणपत्रों का वितरण भी किया गया. उप विकास आयुक्त ने कहा कि सेवा का अधिकार सप्ताह का मुख्य उद्देश्य सरकारी सेवाओं को जनता की पहुंच में लाना और उन्हें समयबद्ध, पारदर्शी तथा गुणवत्तापूर्ण तरीके से उपलब्ध कराना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

