प्रतिनिधि, पाकुड़. शहरकोल स्थित महिला कॉलेज में सोमवार को सत्र 2025-29 में नव नामांकित छात्राओं का स्वागत किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुल गीत से हुआ. कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ सुशीला हांसदा ने छात्राओं को शिक्षा का महत्त्व बताया. कहा कि एक अच्छा नागरिक बनने के लिए शिक्षा प्राप्त करना जरूरी है. शिक्षा सपनों को उड़ान देती है, सपने को हकीकत में बदलने में शिक्षा का महत्त्व सर्वाधिक है. कहा कि श्रम एवं मेहनत से सपनों को साकार किया जा सकता है. प्राचार्या ने कॉलेज द्वारा संचालित विविध विषयों मेजर, माइनर आदि प्रश्नपत्रों के बारे में भी छात्राओं को अवगत कराया. मौके पर मॉडल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ विश्वनाथ साहा, डॉ कुसुम कुमारी, अरुणा रॉय, डॉ सोनाली, अरुणिमा धान, नेहा पन्ना, डॉ अनुराधा पाण्डेय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

